श्री बंशीधर नगर-राजकीय मध्य विद्यालय नगर उंटारी में रविवार को झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में नये क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.इस अवसर संघ के नेताओ ने क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी के अब तक के क्रिया कलापों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये अपनी समस्याओं को रखा तथा समाधान की दिशा में कार्रवाई करने का आग्रह किया.क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने शिक्षकों को विश्वास दिलाया कि उनके स्तर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जायेगा. सम्मान समारोह में शिक्षक संघ द्वारा क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
मौके पर संघ के अध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय,सचिव अनीश अहमद खां, सतीश चौबे,राकेश चौबे,राजीव रंजन द्विवेदी, चंद्रदेव राम,जनेश राम,आफताब आलम,रामलाला मिश्र,राजनाथ राम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे. सम्मान समारोह की अध्यक्षता भरत प्रसाद साहू ने तथा संचालन खुशदिल सिंह ने किया।