जेएसएलपीएस के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित nagar

जेएसएलपीएस के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
श्री बंशीधर नगर-जेएसएलपीएस के तत्वाधान में विलासपुर,कुम्बा ,हुलहुला, व हलीवन्ता पंचायत के  21 ग्राम संगठनों के 42 इ सी(EC)सदस्यों का तीन दिवसीय आवासीय जी एल सी प्रशिक्षण प्रखण्ड के हलीवन्ता पंचायत भवन में आयोजित किया गया है.प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा ग्राम संगठन के महिलाओं को लिंग भेद पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.प्रशिक्षक डीआरपी दीप शिखा सिन्हा,सुनीता देवी व वहीदा खातून द्वारा ग्राम संगठन के महिलाओं को उक्त विषयो से सम्बंधित प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जा रहा है.प्रशिक्षण मे बीपीएम धनंनजय कुमार,सीसी राजकुमार राम,योगेंद्र सिंह सहित ग्राम संगठन की महिलाएं शामिल हैं.।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa