मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने एवं आम जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए कई निर्देश nagar

श्री बंशीधर नगर- अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने एवं आम जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए कई निर्देश दिए है.जारी निर्देश में उन्होंने नगर पंचायत अंतर्गत सभी वाहनों का पड़ाव तीन नवंबर से अगले आदेश तक भारतीय स्टेट बैंक नगर उंटारी के पास निर्माणाधीन नये बस स्टैंड पर करने, सब्जी बाजार मोड़ के पास कोई भी बस या यात्री वाहन संचालक वाहनों को आगे पीछे नहीं करेंगे, कोई भी बस संचालक हेन्हों मोड़ से लेकर गोसाई बाग मैदान तथा मुख्य पथ पर अपने बसों ,यात्री वाहनों को रोककर खड़ा नहीं रखेंगे साथ ही कोई भी बस, कमांडर, टेंपो चालक अपने वाहनों को हेन्हों मोड़ से लेकर अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के बीच अनावश्यक रोककर वाहन परिचालन को बाधित नहीं करेंगे. उन्होंने कहा है कि आदेश की अवहेलना करने पर संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माना तथा कानूनी कार्रवाई किया जायेगा. वार्ड पार्षद नीरज कुमार ने एसडीओ के निर्णय का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस निर्देश के बाद शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। जिससे लोगों को काफी राहत होगी साथ ही बस स्टैंड हेंहो मोड़ जाने से बस संचालकों और यात्रियों को भी समस्या से निजात मिलेगा।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa