एसडीओ ने बीडीओ व बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक किया nagar

श्री बंशीधर नगर-निर्वाचक निबन्धन पदाधिकारी सह एसडीओ ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बीडीओ व बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक कर निर्वाचन से सबंधित मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की समीक्षा करआवश्यक दिशा निर्देश दिया.बैठक में एसडीओ ने एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये प्रपत्र 6 में आवेदन प्राप्त करने,सभी पर्यवेक्षक को अपने अपने क्षेत्र के सभी बीएलओ को मतदान केंद्र पर निर्धारित लक्ष्य से अवगत कराते हुये शत प्रतिशत सुयोग्य व्यक्तियों का नाम जोड़वाने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि सभी सहायक निर्वाचक पदाधिकारी व पर्यवेक्षक अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत बीएलओ द्वारा किये गये कार्यो का गहन पर्यवेक्षण करेंगे तथा लापरवाही बरतने व कार्य नही करने वाले बीएलओ को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिये प्रतिवेदन उपलब्ध करावें.उन्होंने सभी बीडीओ को मतदाता सूची में महिला-पुरुष लिंगानुपात को राज्य के अनुपात के बराबर लाने के लिए गहन अभियान चलाते हुये सभी योग्य व्यक्तियों  मुख्यरूप से महिलाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये घर घर जाकर विशेष प्रचार-प्रसार करते हुये आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.उन्होंने पुरुष-महिला लिंगानुपात में सुधार के लिये सभी मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सभी मान्यता प्राप्त दलों से प्रत्येक मतदान केंद्रों पर अपने एजेंट की नियुक्ति करने का अनुरोध करते हुये उसकी सूची निर्वाचक निबन्धन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.उन्होंने शत प्रतिशत मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक कराने तथा सभी बीएलओ को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने व स्वयं आवेदन करने के लिए वोटर हेल्पलाइन पोर्टल एवम एन वीएस पी बेवसाइट की जानकारी तथा आम जनता के बीच प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया.बैठक में नगर उंटारी बीडीओ श्रवण राम,केतार बीडीओ मुकेश मछुआ,भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो,सगमा बीडीओ सत्यम कुमार,कांडी बीडीओ मनोज तिवारी सहित सभी बीडीओ व बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa