श्री बंशीधर नगर-एस टी एस सुनील कुमार ने यक्ष्मा से ग्रसित मरीज सह हलीवन्ता ग्राम निवासी द्वारिका ठाकुर को गोद लिया है.मरीज के पूर्णतः स्वस्थ होने तक एस टी एस द्वारा देखभाल किया जायेगा. मरीज के गोद लेने पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी व डीपीसी पुरुषेश्वर मिश्रा द्वारा उक्त मरीज को फूड बास्केट प्रदान किया गया.मौके पर एसटीएल एस अनिमेष राज,इरफान अंसारी,एल टी राहुल कुमार पांडेय,रवि कुमार सिन्हा उपस्थित थे.