श्री बंशीधर नगर :अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को बाल दिवस सह मात्री सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय व प्रधानाध्यापिका सविता गुप्ता ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं के द्वारा भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।साथ ही विभिन्न तरह के खाने-पीने के व्यंजन का स्टॉल लगाया गया था। उपस्थित अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्राओं ने स्टॉल पर जाकर इडली, लिट्टी, गोलगप्पा सहित विभिन्न तरह के पकवानों का रसास्वादन किया। प्रधानाध्यापिका सविता गुप्ता ने छात्राओं को मीठा व चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया।मौके विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षा निहारिका देवी, शिक्षिका रजनी कुमारी, पूजा कुमारी, कुमारी जया, कुमारी ममता लता, शिक्षक अकबर अली, छात्राओं के माता-पिता व विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थे।