प्रखंड संसाधन केन्द्र मे बीआरपी,सीआरपी की बैठक सम्पन्न nagar

श्री बंशीधर नगर-प्रखंड संसाधन केन्द्र अधौरा में शनिवार को बीआरपी,सीआरपी की बैठक बीआरपी श्रीकांत चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में श्री चौबे ने विभागीय कार्यो की समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बैठक में उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को 8वीं से 12वीं तक के छात्राओं का सावित्रीबाई फुले किशोरी समवृद्धि योजना का फार्म भरकर आगामी 14 नवम्बर तक बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया.उन्होंने परियोजना पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी छात्र छात्राओं का खाता खोलने,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि सभी सीआरपी अपने अपने सीआरसी में प्रधानाध्यापक से सम्पर्क कर प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे.विद्यालय विकास 2022-23 के तहत ऑन लाइन गूगल सीट के माध्यम से भरने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि अनुश्रवण के क्रम में ऐसा देखा गया कि एमडीएम पंजी विद्यालय में नही है,अगर है तो संधारित नही किये गये है.उन्होंने ऐसी लापरवाही को शीघ्र दूर करने का सुझाव देते हुये प्रतिदिन एसएमएस करने,सभी छात्र छात्राओं  की उपास्थिति ई विद्या वाहिनी में बनाने का निर्देश दिया.बैठक में बीआरपी प्रकाश कुमार,सीआरपी संजय कुमार सिंह,अजय कुमार,बिरेन्द्र प्रजापति,लेखापाल चंदन कुमार,रिसोर्स शिक्षक शशिकांत पाल,कम्प्यूटर ऑपरेटर रोहित कुमार उपस्थित थे.।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa