युवा समाजसेवी ने बिजली खम्भा पर बल्ब लगावाया
श्री बंशीधर नगर:-- युवा समाजसेवी मिनातुल्लाह अंसारी उर्फ पिंटू के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के चेचरिया गांव में वार्ड संख्या तीन में कलाम सिद्दीकी घर से नकटी सलीम खान घर तक सभी बिजली खम्भा पर बल्ब लगावाया गया। युवा समाजसेवी मिनातुल्लाह अंसारी उर्फ पिंटू ने कहा कि बिजली रहने के बावजूद भी बल्ब नही होने कारण सड़क पर अंधेरा रहता था. अंधेरा रहने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत होती थी. कुछ लोगों के द्वारा बिजली के खंभों पर बल्ब लगाने के लिए मुझे जानकारी दिया गया. मेरे द्वारा तत्काल रुप से बिजली के खंभे पर बल्ब लगवाया गया है. उन्होंने कहा कि अब किसी को आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कत नहीं होगी.उन्होंने कहा की रोशनी सड़क पर हमेशा नजर आते रहेगा। मौके पर अजबु खान,फुलटुन खान, बुचुन खान,खुर्शीद खान,अब्दुल्ला खान,अफरुल्लाह अंसारी,वाहिद खान,चुना सौदागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।