गढ़वा में घूसखोर मुखिया को रंगेहाथ गिरफ्तार mukhiya

रमना
:-श्री बंशीधर नगर प्रखंड के कोलझिकी मुखिया अजय प्रसाद गुप्ता को रमना से पकड़ कर ले गयी एसीबी टीम

:-रमना के सर्वेश्वरी चौक के समीप एक चाय दुकान मे लाभूक से मुखिया अजय प्रसाद गुप्ता ले रहा था रिश्वत

:-घटना 12 बजे की है

:- एसीबी रमना मे पहले से ही मैजूद थी

:-लाभूक जैसे ही मुखिया को पैसा दिया एसीबी की टीम ने मुखिया को कब्जे मे ले लीया

:- मामला को भापते ही मुखिया पैसा फेक कर शोर मचाने लगा।लोगो की भीड़ बड़ने लगी।पब्लिक की भीड़ से एसीबी भी थोड़ी देर के लिए सकते मे आ गई।हलांकी एसीबी की टीम अजय प्रसाद गुप्ता को गाड़ी मे बैठाकर मेदनीनगर ले जाने मे सफल रही

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi