रमना
:-श्री बंशीधर नगर प्रखंड के कोलझिकी मुखिया अजय प्रसाद गुप्ता को रमना से पकड़ कर ले गयी एसीबी टीम
:-रमना के सर्वेश्वरी चौक के समीप एक चाय दुकान मे लाभूक से मुखिया अजय प्रसाद गुप्ता ले रहा था रिश्वत
:-घटना 12 बजे की है
:- एसीबी रमना मे पहले से ही मैजूद थी
:-लाभूक जैसे ही मुखिया को पैसा दिया एसीबी की टीम ने मुखिया को कब्जे मे ले लीया
:- मामला को भापते ही मुखिया पैसा फेक कर शोर मचाने लगा।लोगो की भीड़ बड़ने लगी।पब्लिक की भीड़ से एसीबी भी थोड़ी देर के लिए सकते मे आ गई।हलांकी एसीबी की टीम अजय प्रसाद गुप्ता को गाड़ी मे बैठाकर मेदनीनगर ले जाने मे सफल रही