बैटरी चोरी मामले में अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल meral

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट

बैटरी चोरी मामले में अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल।

मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत आजकल चोरों का आतंक बहुत बढा हुआ है। इस संबंध में हम आपको बताते चलें कि मेराल थाना प्रभारी नितिश कुमार ने चोरों पर शिकंजा कसने के लिए ढेर सारे कुछ काम किए हैं जिसका नतीजा आप सभी लोगों को देखने को मिल रहा  है। वहीं पर आज मेराल थाना कांड सं०-200/22, दिनांक-16/10/22, धारा- 379 भा०द०वि० के अप्राथमिकी अभियुक्त पंकज गुप्ता पिता-लालचंद साव ,अरविंद चौधरी पिता -परिखा चौधरी दोनों ग्राम -सिगसिगी, थाना -रेहला एवं ओमप्रकाश पिता -शिवशंकर प्रसाद, सा०-डिवरी, थाना -कोच,  जिला -गया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।अप्राथमिकी अभियुक्त पंकज के पास से एक मोटरसाइकिल, एक 12 ,13 नंबर वाला रिंच , एक ताला तोड़ने वाला लोहे का रड एवं अप्राथमिकी अभियुक्त ओमप्रकाश के निशानदेही पर दो चोरी का बैटरी बरामद किया गया है। अप्राथमिकी अभियुक्त पंकज एवं अरविंद कुमार के द्वारा गढ़वा, मेराल, मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में कई ट्रैक्टर का बैटरी एवं ट्रक की बैटरी चोरी करने की बात स्वीकार की गयी है। इसी बाबत उन सबों को सबूत एवं स्वीकार कर लेने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया गया।


Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa