न्यू जयसवाल मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन मुख्य अतिथि थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने फीता काट कर किया. medical

विशुनपुरा
मुख्यालय के चकचक मोड़ स्थित न्यू जयसवाल मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन मुख्य अतिथि थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने फीता काट कर किया.

इस मौके पर थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने कहा कि न्यू जयसवाल मेडिकल एजेंसी में सस्ते दामों पर आम लोगों को दवाएं उपलब्ध होंगी. इस मेडिकल से गरीब से गरीब लोग पूर्ण रूप से दवाओं का उपयोग कर सकें.
वही दवा एजेंसी के प्रोपराइटर दीपक जयसवाल ने बताया कि हमारे यहां अंग्रेजी मेडिसिन उपलब्ध है. सभी दवाएं होलसेल व रिटेल रेट में मुहैया करायी जाएगी.
इस मौके पर डॉ श्यामलाल गुप्ता, शिवकुमार ठाकुर, ललन सिंह, विजय चौरशिया, अवधविहारी गुप्ता, मुकेश वियार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa