भाजपा बिधायक भानु प्रताप शाही ने केतार में दो कालीकरण मरम्मती पथ का रखा आधारशिला ketar

केतार 
भाजपा बिधायक भानु प्रताप शाही ने केतार में दो कालीकरण मरम्मती पथ का रखा आधारशिला

गढ़वा जिले के केतार प्रखंड क्षेत्र के पचाडुमर पंचायत के धगरडीहा मोड के पास दो करोड़ की लागत से बुजुर्ग बच्चु राम व सोनवर्षा गांव में लखन बैठा से नारियल तोड़ कर दो मरम्मती  पथ का शिलान्यास किया बताते चले की बिधायक भानु प्रताप शाही ने कहा  की जनता मेरे लिए मालिक हैं और मालिक का सेवा करना सेवक का  कर्तव्य हैं । जबकि क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार किसान और रोजगार विरोधी सरकार है इस सरकार से उम्मीद करना बेकार है कार्यक्रम में  मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद विधायक प्रतिनिधि विक्रमा सिंह अखिलेश सिंह मुखिया श्यामसुंदर बैठा रामप्रसाद कमलापुरी शिवभरोष सिंह,अरविंद वर्मा राजा प्रसाद सहित अन्य उग उपस्थित थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa