केतार
भाजपा बिधायक भानु प्रताप शाही ने केतार में दो कालीकरण मरम्मती पथ का रखा आधारशिला
गढ़वा जिले के केतार प्रखंड क्षेत्र के पचाडुमर पंचायत के धगरडीहा मोड के पास दो करोड़ की लागत से बुजुर्ग बच्चु राम व सोनवर्षा गांव में लखन बैठा से नारियल तोड़ कर दो मरम्मती पथ का शिलान्यास किया बताते चले की बिधायक भानु प्रताप शाही ने कहा की जनता मेरे लिए मालिक हैं और मालिक का सेवा करना सेवक का कर्तव्य हैं । जबकि क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार किसान और रोजगार विरोधी सरकार है इस सरकार से उम्मीद करना बेकार है कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद विधायक प्रतिनिधि विक्रमा सिंह अखिलेश सिंह मुखिया श्यामसुंदर बैठा रामप्रसाद कमलापुरी शिवभरोष सिंह,अरविंद वर्मा राजा प्रसाद सहित अन्य उग उपस्थित थे