विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की छात्रवृति हेतु कई दिशा निर्देश दिए गए। kandi

साकेत मिश्र
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय कांडी में प्रभारी प्रखण्ड कल्याण प्रभारी के रूप में शाहिद अंसारी के नेतृत्व में कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई। बैठक में विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की छात्रवृति हेतु कई दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 1500, कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 2500 व कक्षा 9 से कक्षा 10 तक के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को 4500 रुपए छात्रवृति के रूप में वार्षिक दिया जाएगा। वहीं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को यूजर आईडी व पासवर्ड भी दिया गया। ताकि सभी प्रधानाध्यापक दिए गए यूजर आईडी व पासवर्ड से अपने विद्यालयों में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को आधार, एकाउंट नम्बर व आवश्यक दस्तावेज को ऑनलाइन कर सकें। वहीं दूसरी ओर कल्याण प्रभारी द्वारा सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि 15 दिनों के भीतर आधार लिंक कराते हुए रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। वैसे छात्र-छात्राओं, जिनके माता-पिता की आय ढाई लाख से ऊपर है, उनको छात्रवृति का लाभ बिल्कुल नहीं दिया जाएगा। सभी प्रधानाध्यापक दिए गए यूजर आईडी व पासवर्ड को सुरक्षित रखें, जिससे अनावश्यक लोग पोर्टल का दुरुपयोग न करें। बैठक में पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी, देवेन्द्र तिवारी, विद्यानि बाखला, नृपेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद साहू, विनय कुमार, बिरेन्द्र कुमार पांडेय, पिटर मिंज, दुर्गा सिंह, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य विद्यालयों के भी प्रधानाध्यापक शामिल थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi