गढ़वा. सिंदरी स्थित हर्ल (HURL) के खाद कारखाने से प्राप्त यूरिया की पहली खेप गढ़वा में आने पर चिरौंजिया मोर स्थित उर्वरक विक्रेता मेशर्श श्री दुर्गा ट्रेडर्स के द्वारा विधिवत ढंग से पूजा कर, ढोल नगाड़े के साथ, नारियल फोड़ व स्थानीय किसानों के बीच मिठाई बांट कर अपना यूरिया का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया |
पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान श्री दुर्गा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर के द्वारा बताया गया कि अपना यूरिया मार्केट में आ जाने से अब किसानों को यूरिया की किल्लत नहीं होगी और किसानों को बिना कोई दिक्कत के अपना यूरिया मिल सकेगा | मौके पर अपना यूरिया के स्थानीय प्रबंधक श्री अर्पित सिंह के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गढ़वा जिला कृषि पदाधिकारी श्री रामाश्रय राम और गढ़वा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया |
मुख्य अतिथि गढ़वा जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा मौके पर फीता काट और नारियल फोड़ कर सिंदरी स्थित हर्ल (HURL) के खाद कारखाने से प्राप्त यूरिया की पहली खेप गढ़वा में आने पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया | मौके पर गढ़वा जिला कृषि पदाधिकारी एवं गढ़वा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के अलावा गढ़वा कृषि प्रधान सहायक दिलीप कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य जैदुल्लाह अंसारी, गढ़वा के कुछ प्रमुख उर्वरक विक्रेता गन, कृष्णा कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, इमाम मेहंदी, विजय साह, अलमुदिन अंसारी, विवेक कुमार, दिलीप कुमार, उमेश अग्रवाल, राकेश कुमार, कृष्णा साव, संजीव जयसवाल, रविन्द्र कुमार, धीरेंद्र प्रसाद, अंबिका प्रसाद, जयप्रकाश कुशवाहा एवम स्थानीय किसान उपस्थित रहे |