खेल मैदान बचाने को लेकर ग्रामीण हुए एकजुट दिया आंदोलन की चेतावनी gramin

उंटारी रोड संवाददाता
पलामू। जिले के पांडु प्रखंड क्षेत्र में ग्राम कुटमु मे पांडु, विश्रमपुर   मुख्य पथ से सटे खेल मैदान को  लेकर ग्रामीणों ने कुटमु खेल मैदान बचाने को लेकर एक जुट हुए।   मंगलबार को समस्त ग्रामीण और खेल प्रेमी एक जुट होकर  कुटमु खेल मैदान में मैदान पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और फील्ड बचाने के लिए निर्णय लिया,  वहीं ग्रामीणों ने बताया की यह फील्ड लगभग तिस वर्षों से है जहाँ क्षेत्र के सभी बच्चे खेलते रहे हैं, परंतु अभी कुछ गाँव के दबंग किस्म के लोग फील्ड के जमीन पर अवैध कब्जा किये हुए हैं अगर फील्ड के जमीन खाली नहीं करते हैं तो हम सभी ग्रामीण एक जुट होकर आंदोलन करेंगे,
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरविंद पाल, रामबचन राम, विमला देवी, सुरेंद्र राम, रामचंद्र साव, अनुज पाल, गुड्डी देवी, अंजू देवी, निर्मला देवी, सहित सेकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda