काम से छूटी होने के बाद घर नही लौटा...बिजली के पोल पर शव लटका हुआ पाया गया garhwa

विशुनपुरा

लडू कुमार की रिपोर्ट

 थाना क्षेत्र के बलुआ खाड़ गाँव में ग्यारह हज़ार वोल्ट के बिजली  के पोल पर एक युवक का शव लटकता हुआ पाया गया.
यह घटना सोमवार की शाम लगभग सात बजे की है. पोल पर लटकता हुआ सव को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
काफी संख्या में लोग घटना को सुनकर घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेने पहुचे ग्रामीणों ने उक्त शव को सारो गाँव के पिराटाड़ निवासी प्रेम बियार के बिस वर्षीय पुत्र मुकेश बियार के रूप में पहचान की गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को घटना की जानकारी दी. जानकारी पाकर विशुनपुरा पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर मामले कि छानबीन में जुट गयी. वही पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों  के मदद से उक्त शव को विजली के पोल से उतार लिया गया.
वही मंगलवार की सुबह पुलिस ने मृतक के घर जाकर कर परिजनों से घटना की तहकीकात की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.

 इधर मृतक के भाई पिन्टु बियार ने बताया कि मेरा भाई मुकेश वियार गाँव के ऐश्वर्य नरायण पाल के यहाँ मजदूरी करने गया था. साम को काम से छूटी होने के बाद घर नही लौटा. और कुछ देर बाद पता चला कि पोल पर शव लटका हुआ है.
उन्होंने बताया कि इसका शादी भी  लगा हुआ था. मुकेश कि शादी 9 मई 2023 को होना तय था. शादी को लेकर मृतक मुकेश का तीन दिन पर्व ही वरक्षया हुयी थी.
वही पिन्टु बियार ने बताया कि मेरे माता- पिता दोनों वीकलंग है.

इस सम्बंध में थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. यूडी कांड दर्ज कर घटना की जांच जारी है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa