गढ़वा जिले के एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय एस. एस. जे. एस. नामधारी महाविद्यालय , गढ़वा में कला एवं समाज सेवा को समर्पित संस्था पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच नवादा,गढ़वा के निदेशक नीरज श्रीधर स्वर्गीय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे हैं नए वोटरों को जोड़ने के अभियान के तहत भावी मतदाताओं को मतदाता बनने की प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियाँ प्रदान की गईं। साथ ही साथ मतदाता के अधिकार से भी उन्हें भली प्रकार अवगत कराया गया।
नीरज श्रीधर स्वर्गीय ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्रात्मक राष्ट्र भारत का राष्ट्रीय महापर्व आम निर्वाचन तभी भव्यतम स्वरूप ग्रहण कर पाएगा जब यहाँ के मतदाता जागरूक रहते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए एक दूसरे का सहयोग करें। इसके साथ-साथ नए मतदाताओं को उनके कर्तव्य से अवगत कराते हुए उसके निर्वहन के लिए समुचित मार्गदर्शन व सहयोग सक्षम प्राधिकार या व्यक्ति द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अंचलित अभियानों में सहयोग करना हम सभी का महत्वपूर्ण दायित्व है।
इस अवसर पर इसी महाविद्यालय के एन. एस. एस. प्रभारी प्रोफेसर भास्कर कुमार ने कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र के आधार हैं। उनकी जागरूकता व सहभागिता से ही लोकतंत्र पोषित होता है।
ई. एल. सी. के नोडल प्रभारी प्रोफेसर पुष्पा कुमारी ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान कराने में नए मतदाताओं का सहयोग भी अपेक्षित है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चयनित महाविद्यालय कैंपस ब्रांड एंबेसडर पुरुषोत्तम सिंह चंदेल तथा ट्विंकल गुप्ता ने भी सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करने का कार्य किया।
इस अवसर पर अलका कुमारी,राहुल ,अनिकेत सहित बहुत सारे भावी मतदाता रूपी विद्यार्थी उपस्थित थे।