भाजपा रंका द्वारा झारखंड में फैली अव्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय रंका में आक्रोश प्रदर्शन किया गया। आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरूआत थाना मोड़ से हुई भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान हेमंत सरकार मुर्दाबाद.. मिथलेश ठाकुर चाईबासा वापस जाओ.. हेमंत सरकार झारखंड को लुटना बंद करो.. बालु कोयला माफिया हेमंत सरकार वापस जाओ... जैसे अनेकों नारे लगाए गए। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता उत्तरी मंडल अध्यक्ष बसंत प्रसाद एवं दक्षिणी मंडल अध्यक्ष उदय प्रजापति ने किया।
मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के पुर्व भाजपा विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि हेमंत सरकार मतलब लुटेरा हेमंत सरकार जिस तरह से झारखंड में बालु कोयला खनन माफिया को लुट का छुट दे दिया है इससे यह साबित होता है कि सरकार पर लुट तंत्र भारी है स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथलेश ठाकुर हेमंत सरकार में सबसे बड़ा लुट का कारोबार चला रहें हैं गढ़वा जिला माफिया अपराधियों के चंगुल में फंस चुका है हेमंत सरकार युवाओं को रोजगार के नाम पर धोखा देने का काम किया है बेरोजगारी भत्ता के नाम पर ठगने का काम किया है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना को अपना योजना बताने में लगे हुए हैं पुर्व की योजनाओं का फीता काट कर मंत्री ताली बजा रहे हैं गरीब जनता त्राहि त्राहि कर रही है गढ़वा जिला में गुण्डाराज स्थापित हो चुका है झामुमो सरकार में लुट हत्या बलात्कार चोरी घूसखोरी भ्रष्टाचार आम बात हो चुका है उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार झामुमो सरकार के नींव में पड़ चुका है झामुमो सरकार जब जब आती है झारखंड में लुट की पुरी छुट मिलती है जब से झामुमो विधायक बने हैं गढ़वा जिला अपराधियों के चंगुल में चला गया है भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि झामुमो सरकार में घूसखोरी भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है जनता त्राहिमाम कर रही है हेमंत सरकार ने झारखंड को बर्बाद कर दिया है बिना घुस दिए कोई काम नहीं होता है हर विभाग में लुट मचा हुआ है झामुमो के लोग टेंडर में लुट मचाए हुए है झामुमो सरकार में लुट की पुरी छुट है उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला में मंत्री के ईसारे पर अवैध कारोबार चल रहा है
भाजपा नेता अलखनाथ पाण्डेय ने कहा कि झामुमो सरकार में बैठे मंत्री विधायक झारखंड को विशेष रूप से लुट रहें हैं अभी आयकर विभाग के जांच से पता चलता है कि सत्ता में बैठे विधायक का आमदनी एक करोड़ रुपए रोज होती है उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार की पहचान ही अपराध सरकार से होने लगा है
भाजपा नेता सुरज गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार में किसान युवा महिला व्यवसायी सबकी हालत खराब है अपराधी लुटेरा हर जगह हावी है हेमंत सरकार में घुसखोरी चरम पर पहुंच गया है बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा है गढ़वा में मंत्री माफिया राज चला रहें हैं अपराधियों के अंदर प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे जिला मिडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी मंगल मुर्ती तिवारी सुरेंद्र विश्वकर्मा भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे उपाध्यक्ष अविनाश पासवान लक्ष्मीकांत पाण्डेय संतोष चंद्रवंशी अंकित तिवारी गिरिवर यादव चंदन तिवारी लाल बिहारी यादव बलराम यादव धर्मेन्द्र कुमार लक्ष्मी चौबे संतोष तिवारी सहित अन्य हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।