माननीय मंत्री श्री बादल एवं उपायुक्त, श्री घोलप का स्वागत महिलाओं व स्कूली छात्राओं द्वारा मधुर गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। garhwa

आज दिनांक 04 नवम्बर 2022 को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के द्वितीय चरण के तहत गढ़वा प्रखंड के ओबरा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में श्री बादल, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड रांची ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मंत्री श्री बादल को बुके देकर एवं मंचासीन माननीय मंत्री, उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप, पंचायत के मुखिया कौशल्या देवी आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। माननीय मंत्री श्री बादल एवं उपायुक्त, श्री घोलप का स्वागत जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं व स्कूली छात्राओं द्वारा मधुर गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। आयोजित शिविर में माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत गढ़वा प्रखंड के ओबरा पंचायत के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने का कार्य किया गया। महत्वपूर्ण सरकारी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत कुल 224 आवेदन स्वीकृत किए गए जिसमें मौके पर ही कुल 25 विभिन्न स्कूली छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से योजना से आच्छादित किया गया, जिसमें सागरिका सिंह, सहाना खातून, सिमरन खातून, सीता कुमारी, अंचला कुमारी, पूजा कुमारी, नाजिया खातून आदि को इस योजना से लाभान्वित किया गया। जेएसएलपीएस के अंतर्गत चक्रीय निधि के तहत ₹30 हज़ार का चेक अनीता देवी एवम संगीता देवी को प्रदान किया गया। क्रेडिट लिंकेज के तहत ममता देवी को 14 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया एवं फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत देवंती देवी को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत उदय सिंह को ₹50 हज़ार का ऋण प्रदान किया गया। जमीला बीबी, कुदरत अंसारी, हामिद अंसारी, शिव पाल, किस्मतिया देवी, गगन ठाकुर आदि कुल 12 लोगों के बीच कम्बल वितरित किया गया। मनरेगा के तहत ममता कुमारी, उपेंद्र प्रजापति, जितेंद्र साव, दिनेश्वर राम एवं सकुंती देवी को जॉब कार्ड प्रदान किया गया।सर्वजन पेंशन योजना के तहत लखमिनिया देवी एवं सुधन राम को पेंशन योजना से आच्छादित किया गया।  मौके पर ही पंचायत के मुखिया कौशल्या देवी द्वारा पंचायत सचिवालय की कुल 2 लाख रुपए की लागत से बाउंड्री एवं तोरण द्वार के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया। उपायुक्त श्री घोलप द्वारा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई तथा योग्य लोगों को योजना का लाभ लेने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही शिविर में ग्रामीणों को अपने आवश्यकता अनुरूप योजनाओं का लाभ लेने हेतु शिविर में लगाए गए स्टॉल में जाकर जानकारी प्राप्त करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा। श्री बादल, माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड रांची द्वारा सर्वप्रथम शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अभिवादन किया गया एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में लोगों को विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार द्वारा जनहित में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिससे दबे कुचले पिछडे व गरीब जनता लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए लगाए जा रहे शिविरों के माध्यम से योजनाओं को जनता के ग्राम, टोलों व पंचायत तक जाकर लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना हो या सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अथवा ग्रीन राशन कार्ड योजना सभी योजनाओं के तहत अधिकाधिक संख्या में लोगों को योजनाओं के लाभ से अच्छादित करने का कार्य वर्तमान सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने जिले की उपलब्धि बताते हुए कहा कि लगभग सभी वर्ग के योग्य व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन योजना के तहत जोड़कर योजना के तहत लाभान्वित किया गया है एवं शेष को भी लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत वर्ग आठ से बारहवीं तक के छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि कर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में जो नही हुआ उसे वर्तमान सरकार द्वारा युवतियों के शिक्षा के महत्व को देखते हुए छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोतरी करके गरीब एवं योग्य छात्राओं को अपनी शिक्षा पूर्ण करने एवं आर्थिक रूप से मजबूती देने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि किया गया है। उन्होंने ऐसी ही अन्य योजनाओं के लाभ लेने हेतु उपस्थित ग्रामीणों से आयोजित शिविर में शिरकत करने की अपील की। उन्होंने वर्तमान सरकार व जिला प्रशासन को कार्यक्रम की सफलता तथा लोगों को अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित करने हेतु प्रशंसा की है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कैंप में हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं जो इस कार्यक्रम की महता व सफलता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने रोजगार सृजन हेतु योजना के तहत दिए जा रहे ऋण में मिल रहे 40% या अधिकतम ₹5 लाख रुपये की सब्सिडी की बात करते हुए इसे लोगों के हित में बताया। मुख्यमंत्री चिकित्सा विशेष सहायता योजना के तहत बीमारी से इलाज हेतु प्रति व्यक्ति ₹25 हज़ार का लाभ देने की भी बात से ग्रामीण जनता को अवगत कराया। उन्होंने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए इसे लोकहित में कार्य करने की बात बताइ तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रुप से लागू कराते हुए झारखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने की बात कही। शिविर में उपरोक्त योजनाओं के अतिरिक्त प्रमाण-पत्र निर्गत हेतु, स्वास्थ्य एवम पोषण, वन विभाग, बैंक, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, विद्युत विभाग, एस बी एम, ई-श्रम, विद्युत व अन्य मामले से संबंधित आदि का भी स्टॉल लगाया गया था एवं हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई थी। आयोजित किये गये शिविरों में सभी प्राप्त आवेदनों के निष्पादन हेतु पोर्टल पर अपलोड किया गया। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, जेएमएम के जिलाध्यक्ष एवम प्रखंड व अंचल के कर्मी एवम पदाधिकारी समेत अन्य लोग तथा काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थें। कार्यक्रमों का आयोजन कर "आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार" के तहत शिविर के जरिये विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों के आम नागरिकों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता से पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। आज शिविरों का आयोजन उक्त प्रखंड एवं पंचायत के अलावे जिले के अन्य प्रखंडों यथा- खरौंधी, चिनिया, केतार, रंका, डंडई, नगर उंटारी, मेराल, बिशुनपुरा, धुरकी, बरगढ़ एवं सगमा में भी किया गया था।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa