पिकअप और ट्रक के बीच टक्कर में चालक गंभीर रूप से घायल durghatna

विश्रामपुर (पलामू) रेहला थाने के एनएच 39 पर कधवन गांव के समीप एक पिकअप और  ट्रक में टक्कर हुई। जिसमें पिकअप का चालक अनील बैठा गंभीर रूप से घायल हो गया है।  प्राथमिक इलाज के बाद  उसे बेहतर इलाज के लिए  मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी गढ़वा से सब्जी लेकर ब्रह्मोरिया की ओर जा रही थी। उसी दिशा में ट्रक भी 

गढ़वा  तरफ से आ रही थी। ट्रक ओवरटेक कर आगे बढ़ने के चक्कर में पिकअप से टकरा गई। जिसमें पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग रहा था। इसीक्रम में 
 ब्रहमोरिया मोड़ के समीप ग्रामीणों की मदद से ट्रक को रोका गया। ट्रक और चालक दोनों को पकड़ लिया गया है। साथ ही इसकी सूचना नौगढ़ा ओपी प्रभारी पप्पू कुमार को दी गई। मौके पर पहुंचे प्रभारी पप्पू कुमार ने ट्रक व उसके चालक को कब्जे में लेकर मौके पर पहुंचे रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक को सौंप दी गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप गाड़ी भंडार निवासी गज्जू साव का है।  जबकि  घायल पिकअप चालक ब्रहमोरिया का है।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi