डीलर इंदु कोरवा को बर्खास्त करने के लिए रोषपुर्ण प्रदर्शन करते पहुंचे प्रखंड कार्यालय बीडीओ को सौपा आवेदन.dhurki

रक्सी गांव के ग्रामीणो ने डीलर इंदु कोरवा को बर्खास्त करने के लिए रोषपुर्ण प्रदर्शन करते पहुंचे प्रखंड कार्यालय बीडीओ को सौपा आवेदन.

धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट 

धुरकी प्रखंड क्षेत्र के रक्सी पंचायत अंतर्गत रक्सी गांव के ग्रामीणो ने मंगलवार को रोषपुर्ण प्रदर्शन करते हुए धोबनी गांव के डीलर इंदु कोरवा के द्वारा तीन माह का रासन गवन करने और महिला पुरूष लाभुको से दुर्व्यवहार करने के खिलाफ उग्र होकर नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय मे प्रदर्शन करते हुए पहुंच गए। वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर सैकड़ों की संख्या लाभुको ने डीलर इंदु कोरवा को बर्खास्त करो डीलर इन्दू कोरवा के दुकान से हम सभी लाभुक का आवंटन हटाने व बिचौलिए के माध्यम से रासन का वितरण कराने बंद करने की मांग पर उग्र प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान हंगामा और रोषपुर्ण प्रदर्शन देखकर बीडीओ अपने कार्यालय से निकलकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो के समक्ष पहुंचकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने लगे। लाभुको ने बताया की डीलर इंदु कोरवा तीन महिने का रासन गवन कर लिया है डीलर से रासन लेने रक्सी गांव के ग्रामीणो को पैदल पांच किलोमीटर दुसरे गांव मे धोबनी जाना पड़ता है। वहीं जब रासन लेने जाते हैं तब डीलर इंदु कोरवा सभी लाभुको से दुर्व्यवहार करता है। वहीं बीडीओ को ग्रामीणो ने आवेदन दिया आवेदन प्राप्त करने के बाद बीडीओ ने शीघ्र जांचोपरांत डीलर इंदु कोरवा पर कार्यावाई करने के कहकर ग्रामीणो को आश्वस्त किया। तब आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। इस दौरान मुखिया सत्यनारायण बैठा, ग्रामीण ज्याउद्दीन खान, पुर्व बीडीसी कृष्णा बैठा, कृष्णा बेदिया सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi