मुख्यमंत्री सुखा राहत योजना हेतु पंचायतवार शिविर की तिथी की निर्धारित, नोडल बनाए गए बीएओ अंबुज कुमार dhurki

अंचल अधिकारी ने धुरकी प्रखंड मे मुख्यमंत्री सुखा राहत योजना हेतु पंचायतवार शिविर की तिथी की निर्धारित, नोडल बनाए गए बीएओ अंबुज कुमार

धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट 

अंचल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने धुरकी अंचल के अंतर्गत सभी पंचायतो मे मुख्यमंत्री सुखा राहत के माध्यम से प्रभावित किसानो को राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली राहत और क्षतिपुर्ती की राशी के लिए पंचायतवार शिविर की तिथी रविवार को निर्धारित कर दिया गया है, वहीं उक्त सभी पंचायत मे शिविर की संपुर्ण देखरेख और निरीक्षण करने के लिए बीएओ अंबुज कुमार को अंचल अधिकारी ने नोडल भी बना दिया है। इस संबंध मे प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह नोडल अंबुज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की अंचल अधिकारी के निर्देश पर मुख्यमंत्री सुखा राहत योजना के लिए धुरकी अंचल क्षेत्र के सभी पंचायतो मे तिथी निर्धारित कर दी गई है। जिसमे 29 नवंबर को रक्सी पंचायत सचिवालय मे राजस्व उपनिरीक्षक शशिकांत विश्वकर्मा गनियारीकला पंचायत सचिवालय मे राजस्व उपनिरिक्षक विकास कुमार, अंबाखोरया मे राजस्व उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार व राहुल कुमार को नियुक्त किया गया है। वहीं टाटीदीरी भंडार पंचायत सचिवालय मे 28 नवंबर को और खुटिया धुरकी खाला मे 30 नवंबर को मुख्यमंत्री सुखा राहत के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। अंबुज कुमार ने यह भी कहा की इस शिविर मे पुर्व मे जितने किसानो ने कृषि विभाग के पोर्टल पर अपना-अपना निबंधन कराया है उक्त सभी किसानो का आधार कार्ड के माध्यम से इकेवाइसी किया जाएगा, इसके अलावा वैसे योग्य किसान जो छुट गए है अथवा वंचित रह गए हैं वह किसान भी इस शिविर मे आवश्यक दास्तावेज के साथ आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस शिविर मे एटीएम, बीटीएम, प्रज्ञा केंद्र के संचालक, सीएसपी के संचालक सभी पंचायत सेवक कृषि मित्र और जनसेवक मुख्य रूप से शामिल रहेंगे। नोडल अंबुज कुमार ने सभी किसानो से इस शिविर मे जुटने के लिए आग्रह किया है।।

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa