धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा प्रखंड अंतर्गत पुलिस ने एक ट्रैक्टर को अवैध बालु का परिवहन करते हुए जब्त कर मंगलवार को थाने मे लाया है। इस संबंध मे धुरकी थाना के पीएसआइ राज बल्लभ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की थाना प्रभारी सदानंद कुमार के निर्देश पर घघरी गांव से एक बालु लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। वहीं जब्त किए गए ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़कर थाना मे लगा दिया है, इधर प्राप्त सूत्रों के मुताबिक कनहर तटीय प्रतिबंधित बालु घाट से बालु का अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन करने की जानकारी के बाद, घघरी गांव के ग्रामीणो ने अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ उक्त बालु लदे ट्रैक्टर को बीच सड़क पर रोककर पुलिस को सुचना दिया गया था। वहीं इधर पुलिस को जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने पीएसआइ राज बल्लभ को जब्त स्थल घघरी गांव भेजकर बालु लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। पीएसआइ ने बताया की थाना प्रभारी के निर्देश पर उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाने मे लाया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्यावाई करने मे जुट गई है।