विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का जुडिशीयल जज बीडीओ और जनप्रतिनिधियों ने किया उद्धाटन dhurki

 धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट 

धुरकी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर मे झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान मे जुडिशीयल जज अरविंद कच्छप बीडीओ अरूण कुमार सिंह बीससुत्री अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी थाना प्रभारी सदानंद कुमार, प्रमुख शांती देवी जिप सदस्य सुनिता कुमारी व मुखिया महबूब अंसारी ने सामुहिक रूप से शिविर मे दीप प्रज्वलित कर उद्धाटन किया। वहीं इससे पुर्व बीससुत्री अध्यक्ष बीडीओ व थाना प्रभारी ने जुडिशीयल जज को बुके देकर शिविर मे गर्मजोशी के साथ सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रखंड सहायक ताहिर हुसैन ने किया वहीं इसके बाद बीडीओ ने कार्यक्रम मे मौजुद सभी जनप्रतिनिधी, स्वयं सहायता समुह और शिविर मे उपस्थित लोगो को कहा की विधिक सेवा प्राधिकरण, उसके सदस्यों, विभिन्न गतिविधियों, कार्यों एवं उद्देश्यों के बारे में जुडिशीयल और नागरिको अधिकार के बारे मे जानकारी प्रदान की जा रही है। 

उन्होने कहा की आप राज्य की लोक अदालतों, कानूनी शिक्षा सम्बन्धी शिविरों, विधिक कार्यक्रमों एवं कार्यशालाओं इत्यादि के बारे में भी इस शिविर मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बीससुत्री अध्यक्ष और थाना प्रभारी ने भी कहा की सरकार सेवा का प्राधिकार और आमजनो को न्याय और अधिकार के बारे मे सरकार सबको एक सामान अधिकार देती है। वहीं कार्यक्रम मे जेएसएलपीएस ने 200 समुह के बीच दो करोड़ 93 लाख और चक्रिय निधी का 318 समुह के बीच 47 लाख सत्तर हजार व 230 समुह को सामुदायिक निवेश निधी का 57 लाख पचास हजार का अलग-अलग चेक प्रदान किया गया। इसके बाद ज्यूडिशियल जज ने कानुन अधिकार हक और सभी प्रकार के न्यायिक मामले की जानकारी उन्होने विस्तार से बताया। 

वहीं ज्यूडिशियल जज ने बारी-बारी से सभी कानुनी मामले के संबंध बताया, उन्होने कहा की किसी भी व्यक्ति पर अगर कोइ भी मामला थाना मे न्यायालय मे है तो उसे सुलह समझौते के माध्यम से समाप्त किया जाता। उन्होने कहा विधिक सेवा प्राधिकार सरकार का निशुल्क एक सुविधा है जिसमे कोइ भी व्यक्ति मदद ले सकते हैं। इस दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह विधायक प्रतिनिधी रामप्रवेश गुप्ता, बीपीएम अंजनी कुमार बीपीओ चंद्रशेखर चौबे, बीपीआरओ चंद्रकिशोर, पीएलवी मानमती देवी अनिरुद्ध गुप्ता सहित इसलाम खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa