उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में किया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन deoghar

देवघर से शुभम सिंह की रिपोर्ट
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज दिनांक-16.11.2022 को सूचना भवन के सभागार में उपविकास आयुक्त डॉ० कुमार ताराचंद द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, देवघर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री जेम्स कुमार नवाब, वरिष्ठ पत्रकार रामनंदन सिंह, आर० सी० सिन्हा उपस्थित थे। वहाँ उपस्थित मीडियाकर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए उपविकास आयुक्त दारा जानकारी देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज हीं के दिन प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने कार्य करना आरंभ किया था और तब से लेकर आज तक प्रेस के द्वारा निर्विवाद रूप से कार्य करते हुए विभिन्न नये आयामों को स्थापित किया गया है। चुनौतियाँ हर किसी के सामने आती है पर जो इन चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते है वहीं एक नई पहचान बनाने में सक्षम हो पाते है।

वहीं उनके द्वारा मीडियाकर्मियों से आग्रह किया गया कि बिना वास्तविकता जाने किसी भी ऐसे खबर को न बनायें; जिसका कोई वजूद न हो बल्कि इसके विपरीत यह प्रयास होना चाहिये कि किसी भी खबर की तह तक जाकर गहन अन्वेषण करते हुए पारदर्शिता के साथ लोगों के बीच खबर की सत्यता को लाई जाय। इसके अलावे उनके द्वारा कहा गया कि मीडिया जनतांत्रिक व्यवस्था का वह चौथा स्तम्भ है जो प्रशासन को लोगों से जोड़ने का कार्य करता है। वास्तविक अर्थों में यह समाज का आईना होता हैं, जो अपने लेखों से सरकार द्वारा लोगों के हित में किये जा रहे कार्यों को लोगों के बीच प्रेषित करने व समाज में किसी प्रकार के हो रहे अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हैं।

इस मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार द्वारा पत्रकारों को प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 16 नवम्बर 1966 को प्रेस परिषद कार्य करना आरंभ किया था; ताकि वे निर्विघ्न रूप से रिपोर्टिंग कर सके। आगे उनके द्वारा बताया गया कि आज के परिचर्चा का विषय ‘‘The Media's Role in Nation building’’ रखी गयी है; अर्थात हमारे राष्ट्र के निर्माण में मीडिया की भागीदारी। हम सभी जानते है कि किसी भी राष्ट्र/देश के निर्माण में मीडियाकर्मियों का योगदान काफी महत्वपूर्ण व सराहनीय होता है। उनके सच्ची व तार्किक रिपोर्टिंग का ही नतीजा होता हैं कि देशवासी; सरकार द्वारा राज्य व देश के बेहतरी हेतु किये जा रहे कार्याे से वाकिफ हो पाते है। जरूरत होती है हम सभी को की हम सभी मीडियाकर्मी सच्चाई के लिए कार्य करें। वहीं वर्तमान समय में जनतांत्रिक व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा करते हुए उनके द्वारा कहा गया कि यह मीडियकर्मियों की जिम्मेवारी बनती है कि वे आम जन को जागरूक करते हुए पूरी पारदर्शिता से तथ्यों पर आधारित सही बातों को लोगों के समक्ष रखें; ताकि लोगों में भटकाव की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके अलावे मौके पर उपस्थित सभी मीडियाकर्मियों द्वारा परिचर्चा में भाग लेते हुए अपने-अपने मंतव्य रखे गये। 

अपने उद्गार में श्री रामनन्दन सिंह, श्री जेम्स कुमार नवाब, श्री आर०सी० सिन्हा, श्री दीपनारायण दुबे, श्री शत्रुघन प्रसाद, श्री फाल्गुनी मारिक, श्री गुड्डू झा, श्री राजेश किशोर सिन्हा, श्रीमती अनिता कुमारी, श्री कन्हैया खवाड़े, ने प्रेस एवं प्रशासन के बीच समन्वय तथा बेहतर तालमेल पर बल दिया। साथ हीं समाचर संकलन में तार्किकता के साथ निष्पक्षता के महत्व एवं मीडिया कर्मियों की एकता को दर्शाया गया। इस मौके पर जिला सभी सम्मानित प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa