डंडई से संवाददाता बिन्दु कुमार कि रिपोर्ट
डंडई प्रखंड के पचौर मुखिया प्रतिनिधि कृष्णकांत सिंह के द्वारा शनिवार को पचौर निवासी बीरेंद्र राम की मां के श्राद्ध कार्य में आर्थिक सहयोग किया। इस दौरान श्राद्ध कार्य के लिए उन्होंने खाद्यन सामग्री प्रदान किया। मौके पर कृष्णा कांता सिंह ने बताया कि पचौर गांव निवासी बिरेंद्र राम की मां का आकस्मिक निधन की खबर पाकर हम लोग शोक संतप्त परिवार से मिले और उन्हें दुख सहने का साहस दिलाया है। उन्होंने बताया कि मृतिका के परिजनों को खदान सामग्री सहित आर्थिक सहयोग किया गया है । बताया कि शोकाकुल परिवार को हर संभव सरकारी लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया पचौर पंचायत के गरीब असहाय परिवार को हम लोग लगातार सहयोग करते आ रहे हैं। जानकारी मिलते ही हम लोग मृतकों के घर पहुंच रहे हैं और उन्हें ढांढस बांधते हुए खाद्यान्न सामग्री और आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि गरीबों का सेवा करना हमारा पहली प्राथमिकता है। सहयोग करने से हमें अंदरूनी संतुष्टि मिलती है और लोगों का जन कल्याण भी होता है। इस मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि उपेंद्र पासवान धनंजय पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।