शशि शंकर कि रिपोर्ट।
बिश्रामपुर नगर परिषद के विकाश कि पहिया को आगे बढ़ाएंगे भावी अध्यक्ष प्रत्याशी चंद्रावती देवी । भावी अध्यक्ष प्रत्याशी चंद्रावती देवी ने मीडिया को बताया कि जनता सब जान रही है भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है बिना घुस दिए हुए कोई कार्य नहीं हो रहा है बिश्रामपुर नगर परिषद कि जनता अगर मुझे नगर परिषद का अध्यक्ष बनाती है तो सबसे पहले मै घूसखोरी किसी भी कीमत बंद करा कर रहूंगी । वृद्धा पेंशन, पी एम आवाश, जन्म प्रमाण पत्र, और आंगन बाड़ी को पूर्ण रूप से चलवाना, मेरी पहली प्राथमिकता होगी। समाज सेवी गोपाल राम ने बताया कि मेरा लक्ष्य सिर्फ बिश्रामपुर नगर परिषद का विकाश करना करना है ।