गढ़वा जिला मुख्यालय आर्थिक, व्यापारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और धार्मिक उज्ज्वलता का केंद्र रहा है। परन्तु जिला मुख्याल गढ़वा को इसके प्रखर प्रकाश पुंज और महत्वपूर्ण सन्देशों के अनुरूप ढालने में सफलता नहीं मिल पायी है। नगर निकाय के तीन-तीन चुनाव होने और प्रतिनिधि चुने जाने के बाद भी गढ़वा वहीं खड़ा है, जहां से स्वच्छ और प्रेरणादायी गढ़वा के निर्माण का पहला कदम रखा जाने वाला था। मैं चन्दन जायसवाल गढ़वा नगर परिषद चेयरमैन का चुनाव लड़ने का बड़ा संकल्प लिया हूँ। इस संकल्प को आपसब आदरणीय जिला मुख्यालय के अभिभावकों,माताओं,बहनों,युवा साथियों के आशीर्वाद एवं सहयोग के बिना पूरा नहीं किया जा सकता है। मैं आपसबों के मार्गदर्शन और आकांक्षाओं के अनुरूप गढ़वा जिला मुख्यालय को नए अंदाज में पहचान देना चाहता हूं। ताकि जन सुविधाओं और स्वच्छता की कसौटी पर गढ़वा की पहचान दूर-दूर तक पहुंचाया जा सके। वहीं यहां के लोगों के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को न सिर्फ सार्वजनिक किया जाए। बल्कि हर घरों तक पहुंचा दिया जाए। नगर परिषद को प्रदत सारे सुविधाओं पर आपका अधिकार है। ये सुविधाएं पूर्व की तरह कुछ प्रमुख लोगों और मुहल्लों में रेवड़ी की तरह फिर से बंट न जाये, इसकी चिंता सबको होनी चाहिए। जनता की सुविधाओं की लूट और बंदरबाट के साथ गढ़वा में बड़ी तेजी फैलाये जा रहे सामाजिक विद्वेष को रोकना हमारा प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। मैं आपके वाहक, प्रतिनिधि, सेवक, बेटा, भाई बनकर इस बड़े संकल्प को पूरा करने में अपने आप को हवन करना चाहता हूं। इसके लिए बड़ी शक्ति की जरूरत होगी जो सिर्फ आपके आशीर्वाद से सम्भव है। इसलिए मैं घोषणा करता हूँ कि मैं गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में आपकी सेवा करना चाहता हूं। आपके लिए प्रदत सुविधाओं से आपको जोड़ना चाहता हूं। एक आदर्श शहर के सभी कसौटियों पर खरे उतरना चाहता हूं।