जिप शर्मा रंजनी ने उपायुक्त से बस स्टैंड एवं आंटो स्टेंड बनाने की मांग की..... bus stand

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट

भवनाथपुर;जिप शर्मा रंजनी ने उपायुक्त से बस स्टैंड एवं आंटो स्टेंड बनाने की मांग.....
  
भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य सह अध्यक्ष ग्राम विकास समिति झारखंड प्रदेश रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने उपायुक्त गढ़वा श्री रमेश घोलप से मांग पत्र सौंप कर भवनाथपुर में बस स्टैंड एवं आंटो स्टेंड बनाने की मांग की है।
सौपें गये मांग पत्र में जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी ने उल्लेख की है कि उक्त स्टेंड बनाने को लेकर क्षेत्र की जनता लम्बे समय से स्थानिय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से मांग करते आ रही है। समय समय से प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पहल किया गया था। भवनाथपुर में कुछ समय के लिए आंटो स्टेंड का स्थान चिन्हित करते हुए आंटो स्टेंड बनाया गया था।प्रन्तु पदाधिकारी को तब्दीली हो जाने के बाद आदेश का अनुपालन नहीं हो सका, भवनाथपुर में रविवार एवं बुधवार को बाजार लगता है। जहां काफी भीड़भाड़ होती है। जिस दिन क्षेत्र के ग्रामीणों को भीड़ एवं वाहनों के बीच हमेशा दुर्घटना हुआ है , और संका बना रहता है। ऐसी परिस्थिति में भवनाथपुर में स्थल चिन्हित कराते हुए बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड अलग,अलग होना अति आवश्यक है। स्टेंड बनाने की ओर उपायुक्त महोदय का  ध्यान आकृष्ट कराते हुए भवनाथपुर में बस स्टैंड एवं आंटो स्टेंड बनाने की मांग की है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa