ग्यारह हजार विजली के पोल पर झूलता हुआ युवक को देख गांव में सनसनी फैल गयी. breaking news

Breaking News
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बलुआ खाड़ गांव स्थित ग्यारह हजार विजली के पोल पर झूलता हुआ युवक को देख गांव में सनसनी फैल गयी. 
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि विजली के पोल पर झूलता हुआ युवक का शव सारो गांव के पिराटाड़ निवासी प्रेम वियार के पुत्र 20 वर्षीय मुकेश वियार के रूप में पहचान की गयी है.
वही घटना स्थल पर विशुनपुरा पुलिस ने पहुच कर मामले की छान बिन में जुट गयी है. प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मदद से बिजली के पोल से युवक का शव को उतरवाया गया.
इधर खबर लिखे जाने तक घटना कैसे घटी फिलहाल इसकी पुष्टि नही हो पाई है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa