धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट
धुरकी प्रखंड क्षेत्र के खुटिया पंचायत अंतर्गत झारखंड और छत्तीसगढ की सीमा पर अंतीम छोर पर बसा कनहरतटीय जंगलो और पहाड़ो के बीच कोरवा परहिया आदिम जनजातीय बाहुल्य शुरू गांव मे बुधवार को बीडीओ अरूण कुमार सिंह अपने साथ मुखिया प्रतिनिधी इसलाम खान बीडीसी प्रतिनिधी कमलेश सिंह गोड़ उपमुखिया धीरेंद्र कुमार के साथ पहूंचकर गांव के काफी संख्या मे महिला पूरूष के साथ बातचीत कर उन्हें सरकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दिया। बीडीओ अरूण कुमार सिंह शुरू गांव मे जाने के लिए जहां सड़क नही है उस गांव मे स्वयं मशक्कत करते हुए पहूंचे और कोरवा परहिया आदिम जनजातीय समुदाय के महिला और पुरूषों से सबसे पहले डाकिया रासन योजना के बारे मे पुछताछ किया। इसके बाद बीडीओ ने आवास पेंशन और अन्य बुनियादी सुविधाओं के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद बीडीओ ने स्वयं यह स्वीकार किया है की शुरू गांव के लोग आज भी एक अदद पक्की सड़क से वंचित हैं। वहीं बीडीओ को शुरू गांव मे देखकर ग्रामीणो ने कहा की शुरू गांव मे आपसे पहले इस तरह किसी भी अधिकारी हम ग्रामीणो की सुद्धी और खोज खबर लेने के लिए नही पहुंचे थे। ग्रामीण व समाजिक कार्यकर्ता अमरेश यादव राजेश कोरवा, अनील कोरवा, मीना कुंवर, कमला कुंवर, सुकनी कुंवर, सुदामा परहिया, संजय परहिया ने बीडीओ से कहा की साहेब हमलोगो को खोज-खबर लेने कोइ भी अधिकारी नही पहुंचे थे, अब आप आए हैं तो हम सभी शुरू गांव के कोरवा परहिया को अब यह उम्मीद की आस जगी है की उन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उक्त ग्रामीणो ने सर्वप्रथम शुरू गांव मे आने के लिए सड़क और शुद्ध पेयजल की सुविधा के लिए विशेष रूप से मांग की है। वहीं बीडीओ ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया की वह धुरकी प्रखंड के विशेष रूप से कोरवा परहिया आदिवासी आदिम जनजातीय बाहुल्य टोला और गांव मे पहुंचकर सबसे पहले बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होने बताया की सबसे पहले शुरू गांव मे पक्की सड़क के लिए वह उपायुक्त को लिखेंगे। वर्तमान दौर मे भी शुरू गांव सबसे पिछड़ा हुआ है और खासकर कोरवा परहिया आदिम जनजातीय आदिवासियों को सरकार की योजनाओं के बारे जागरूकता के अभाव मे जानकारी नही है। बीडीओ ने कहा की शुरू गांव के लोगो को आवास रासन पेंशन और खासकर आदिम जनजातीय समुदाय के लोगो के लिए पेंशन के लिए वह ग्रामीणो से जरूरी कागजात के साथ आवेदन प्राप्त कर पेंशन तत्काल स्वीकृत करेंगे। बीडीओ ने इस दौरान दो दर्जन वृद्ध असहाय महिला और पुरूषों के बीच उनी कंबल का वितरण भी किया।