BDO ने धुरकी प्रखंड कार्यालय मे दिव्यांग व्यक्ति को निशुल्क रूप से समाजिक सुरक्षा विभाग के तरफ से कराया व्हील चेयर उपलब्ध
धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट
धुरकी प्रखंड कार्यालय मे बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने मंगलवार को दिव्यांग व्यक्ति को निशुल्क रूप से व्हील चेयर वितरित किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा की सरकार समाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा दोनो हाथ दोनो पैर से दिव्यांग व्यक्ति को चलने और इधर-उधर गतिविधी करने के लिए व्हील चेयर उपलब्ध करा रही है। बीडीओ ने कहा की उनका प्रयास है की समाज के सबसे अंतीम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही हर तबके हर वर्ग के लोगो के बीच कल्याणकारी लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए। बीडीओ ने व्हील चेयर वितरित करने के दौरान मौजुद सभी ग्रामीणो को जागरूक करते हुए कहा है की सरकार दिव्यांग व्यक्ति को चाहे वह महिला हो या पुरूष जो चालीस प्रतिशत तक दिव्यांग हैं अथवा कान मे कम सुनाई देने वाले दृष्टिबाधित और अन्य प्रकार के दिव्यांग को चिकित्सको के द्वारा प्रमाणित किए गए दिव्यांगो के बीच निशुल्क रूप से व्हील चेयर ट्राई साइकिल इलेक्ट्रॉनिक छड़ी कान मे सुनने की मशीन इत्यादि प्रखंड कार्यालय मे उपलब्ध है। उन्होने आग्रहपूर्वक अपील करते हुए कहा की प्रखंड के किसी भी पंचायत के व्यक्ति अपने पंचायत के मुखिया पंचायत सेवक और आंगनवाड़ी केंद्र के अलावा सीधे सीडीपीओ कार्यालय मे उक्त यंत्र और ट्राईसाइकिल को प्राप्त करने के लिए प्रमाणपत्र के साथ आवेदन करें उन्हे इसका सीधा और निशुल्क लाभ दिया जाएगा। इस दौरान भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष ने बताया की पनघटवा निवासी दिव्यांग व्यक्ति सूर्यनारायण सिंह को व्हील चेयर के लिए बीडीओ को उन्होने ही आवेदन दिलाया था और बीडीओ के पहल शीघ्र ही व्हील चेयर प्राप्त हो गया इसके बाद दिव्यांग सूर्यनाराण सिंह व्हील चेयर प्राप्त करने के बाद उसपर बैठकर काफी प्रसन्न हुआ। इस दौरान विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव महिला पर्यवेक्षिका अंजना कुमारी कुमारी संध्या रानी सहित अन्य मौजुद थे।