रेहला बीसीसीएल जन सेवा ट्रस्ट व कृषि विभाग की ओर से किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन bccl

 विश्रामपुर (पलामू) : रेहला बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट व कृषि विकास योजना के तहत रबी फसलों की बुआई एक वन प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां बीसीसीएल जनसेवा ट्रस्ट व गढ़वा कृषि वैज्ञानिक के द्वारा  ट्रस्ट ने बेलचंपा स्थित व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र में क्षेत्र के किसानों को उन्नत तरीके से खेती करने का गुर सिखाए गएन। शिविर में गढ़वा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने कृषकों को उन्नत खेती की जानकारी दी।  
उन्होंने किसानों को खेती के दौरान आने वाली समस्यायों की जानकरी देते हुए उसके समाधान भी किसानों को बताया। प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास के एचओडी अजित कुमार तिवारी ने कहा कि जनसेवा ट्रस्ट किसानों को हर संभव मदद देने को तैयार है। ट्रस्ट चाहता है कि किसानों की आय जल्द ही दोगुनी हों जाए। ताकि क्षेत्र के किसान आत्मनिर्भरता बन सके। श्री तिवारी ने कहा कि पितर करने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इतना हीं नहीं बेहतरी करने को लेकर प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण के बाद शिविर में किसानों के बीच उन्नत किस्म का गेंहू व सरसों बीज वितरित किया गया। मौके पर शिवम पाठक आर के पांडे, सीएसआर के अनिल गिरी, राकेश तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi