गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा शहर के वार्ड नंबर 17 स्थित कलवार मोहल्ला में रविवार को युवा नेत्री अंजली गुप्ता ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक किया। बैठक में स्थानीय लोगों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दौरान स्थनीय लोगो ने कहा की कि पिछले 5 वर्षों में विकास कार्य नहीं हुआ है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर नाली का पानी बहता है। लोगों की समस्या सुनने के बाद नेत्री अंजलि गुप्ता ने कहा कि इस बार का नगर परिषद का चुनाव का बिगुल बज गया है। ऐसे में लोगों को सही अध्यक्ष चुनने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं हुआ है। जब अंतिम समय आया तो लगातार योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के लोग पिछले कई वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। हालात ऐसी है गर्मी के दिनों में लोग पलायन को मजबूर हो जाते हैं। उसके बाद भी जितने भी जनप्रतिनिधि बने उनका ध्यान नगर परिषद के लोगों पर नहीं गया। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को पानी कनेक्शन देने के नाम पर भारी भरकम राशि की मांग की जा रही है। जबकि लोग होल्डिंग टैक्स भरते हैं। और ऐसे में उक्त लोगों को मुफ्त पानी का कनेक्शन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स धारी भी आज गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। कई गली मोहल्लों में हफ्ता भर सफाई नहीं होता मच्छरों की प्रकोप तेजी से बढ़ा है। उससे निजात दिलाने के लिए लोगों को इस बार सही प्रतिनिधि को चुनना होगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप सभी का सहयोग रहा तो बेहतर नगर परिषद बनाने का भरपूर प्रयास करूंगी। मौके पर अखिल भारतीय मद्धेशिया सभा के जिला अध्यक्ष मनोज प्रसाद उर्फ दरोगा, इमरान, आलम आरा, सोनू कुमार, पीयूष जायसवाल, संध्या देवी, आयुष कुमार, सत्यम कुमार, राजा कुमार, शेरू खान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।