गढ़वा की अदिति राज लक्ष्मी ने किया झारखंड विधानसभा में अपना प्रतिनिधित्व aditi

अदिति राज लक्ष्मी ने किया झारखंड विधानसभा में अपना प्रतिनिधित्व

झारखंड द्वितीय छात्र सांसद 2022 का आयोजन झारखंड विधानसभा में आयोजित किया गया जिसमें गढ़वा से स्वर्गीय कुलमणी मिश्रा के प्रथम पुत्र भवानी शंकर कुलमणी एवं उनकी धर्मपत्नी नीलम मिश्रा की बेटी अदिति राज लक्ष्मी अपने क्षेत्र गढ़वा की प्रतिनिधित्व की, उनका चयन ऑनलाइन स्क्रीनिंग में बैठे एक्सपोर्ट के द्वारा किया गया, वह बिहारी मंदिर मोहल्ला गढ़वा की रहने वाली हैं वे पूरे पलामू प्रमंडल में प्रथम स्थान पर रही । पूरे झारखंड से कुल 111 प्रतिभागियों इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें झारखंड के प्रत्येक जिले से  एक प्रतिभागी का चयन हुआ । जिसमें गढ़वा जिले से एस.एस.जे.एस.एन. कॉलेज की पोलिटिकल साइंस की छात्रा अदिति राज लक्ष्मी को चयनित किया गया। 

 इस सफलता पे अदिति राज लक्ष्मी ने बताया कि मुझे अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करके का एक अनोखा अवसर प्राप्त हुआ जो मेरे लिए बहुत ही खास अनुभव रहा , अदिति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और अपने गुरुजनों को दिया, अदिति ने बहुत अच्छे तरीके से अपने कार्यभार को संभाला, अदिति को विपक्ष का सदस्य बनाया गया जिसमें उन्होंने विपक्ष के तौर पर अपने सवाल सदन में रखी जिसमें पेयजल एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सवाल पूछे, अदिति ने बताया कि एक लोकतांत्रिक देश में विपक्ष की भूमिका बहुत ही अहम होती है मजबूत लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष का होना बहुत ही जरूरी है ताकि समन्वय बन सके और सत्तापक्ष निरंकुश ना हो, सदन की अध्यक्षता झारखंड विधान सभा अध्यक्ष माननीय रविंद्र नाथ महतो जी के द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर करें राजनीति में आने की सोचें पढ़ाई से को कोई समझौता न करें वह चाहे किसी भी क्षेत्र में जाएं वह अपना शत-प्रतिशत दे सदन में कई विधायक सत्र को देखें तथा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिए।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi