खेलो इंडिया महिला वूशू लीग चैंपियनशिप में मिलेनियम पब्लिक स्कूल की 5 छात्राओं का चयन हुआ milenium

श्री बंशीधर नगर: खेलो इंडिया महिला वूशू लीग चैंपियनशिप में मिलेनियम पब्लिक स्कूल की 5 छात्राओं का चयन हुआ है. जो 17 नवंबर से 20 नवंबर तक ठाकुर विश्वनाथ सहदेव इंडोर स्टेडियम मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स होटवार रांची में आयोजित हो रही है.चयन खिलाड़ियों में कृति कुमारी,मानवी सिंह,सोनाचल कुमारी,साजिया नाज,गौसिया खातुन का नाम शामिल हैं।
खिलाड़ियों के चयन होने पर विद्यालय के निदेशक मो मुमताज राही ने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामना दिया है. ज्ञात हो कि पूर्व में भी विद्यालय के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत राज्य को गौरवान्वित करने का काम किया है.विद्यालय में अध्ययन कर रहे है. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक मो. मुमताज राही ने कहा कि छात्र छात्राओं को सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य है और पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी विद्यालय के छात्र-छात्राएं देश का प्रतिनिधित्व करें. उक्त कार्य हेतु मिशन ओलंपिक के तहत वूशू, किक बॉक्सिंग, हाफ किंडो, खो कबड्डी खेल, के राष्ट्रीय कोच को समय-समय पर बुलाकर खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है।बधाई देने वालों में चेयर पर्सन नूरजहां बेगम, प्रधानाचार्य मंजूर राही, शिक्षक अखिलेश पांडे, अनीश कुमार, जयप्रकाश, रोहित, रविशंकर, सूरज कुमार, प्रसून कुमार, साबिद अंसारी, अर्पणा कुमारी, कौशला,संजना कुमारी, प्रिया सिंह, माया कुमारी,किरण कुमारी, दीक्षा कुमारी,बबलू खान, बलराम सहित अन्य का नाम शामिल है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa