बाहर काम करने गए गढ़वा जिले के मेराल प्रखण्ड के पचफेडी गाँव का 30 वर्षीय युवक घर लौटने के क्रम में लापता। lapata

बाहर काम करने गए  गढ़वा जिले के  मेराल प्रखण्ड के पचफेडी  गाँव  का 30 वर्षीय युवक घर लौटने के क्रम में लापता। 

गढ़वा जिले  के मेराल  थाना अंतर्गत   ग्राम  के पचफेडी के सूर्यदेव चौधरी  जो एक आँख का अँधा  है,उम्र लगभग(30) वर्ष पिता सीताराम चौधरी पुणे से घर आने के क्रम में लापता, परिजनों ने बताया कि सूर्यदेव चौधरी पुणे मे काम करने गए थे, जो घर वापस लौटने के क्रम में   चोपन से पीछे बरीगावां मे ट्रेन खड़ी हुई थी, उसी वक्त सूर्यदेव चौधरी पेसाब करने को लेकर नीचे उतरा, जैसे हीं ट्रेन खुल गई। जो की तीन दिन बीत जाने के बाद भी कहीं पता नहीं चल सका। हालांकि सूर्यदेव चौधरी के परिजनों ने काफी खोजबीन कर रहे हैं। सूर्यदेव चौधरी के परिजनों का कहना है कि अगर कहीँ भी किसी को दिखाई पड़े तो मोबाइल नंबर   9973484731,9631239813 पर  सूचना दे सकते हैं।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa