आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण 3 नवम्बर से 14 नवम्बर 2022 तक चलेगा
बीडीओ ने पंचायतवार तिथि तथा स्थान निर्धारित करते हुये कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया है
श्री बंशीधर नगर- आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण 3 नवम्बर से 14 नवम्बर 2022 तक चलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने पंचायतवार तिथि तथा स्थान निर्धारित करते हुये कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया है.निर्धारित तिथि के अनुसार 3नवम्बर को पंचायत सचिवालय गरबाँध में, कनीय अभियंता अशोक कुमार व रोजगार सेवक अम्बिका सिंह को,4 नवम्बर को उच्च विद्यालय कधवन में बीपीओ मनरेगा राजदीप कुमार व जनसेवक सह प्रभारी पंचायत सेवक विकास कुमार को,9 नवम्बर को पंचायत सचिवालय नरही में प्रखंड समंवन्यक पंचायत राज कौशल कुमार व रोजगार सेवक आलोक राज,11 नवम्बर को पंचायत सचिवालय कोलझिकि में कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार व रोजगार सेवक रामानंद पांडेय,13 नवम्बर को भोजपुर पंचायत सचिवालय में प्रखंड समन्वयक पंचायत राज कौशल कुमार व पंचायत सेवक विरेन्द्र कुमार सिंह को,तथा 14 नवम्बर को पंचायत सचिवालय हुलहुलाखुर्द में प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना स्नेहा सिंह व पंचायत सचिव नंदकुमार मेहता को प्रतिनियुक्त किया गया है. कार्यक्रम में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक सप्ताह पूर्व से ही प्रचार प्रसार किए जाने का निर्देश दिया गया है.सरकार द्वारा कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नया ग्रीन राशन कार्ड स्वीकृत करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने तथा जांचोपरांत लाभुकों को उपलब्ध कराने, सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना अंतर्गत सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जांचोपरांत स्वीकृति प्रदान करने, लाभुकों को उसकी सूचना तथा लाभ प्रदान करने, मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त करने, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का आवेदन प्राप्त करने, सार्वजनिक पेंशन योजना का आवेदन प्राप्त करने, मनरेगा योजना अंतर्गत 5-5 योजनाओं का चयन कर स्वीकृति प्रदान करने, 15वें वित्त आयोग से वार्षिक लाभ के विरुद्ध शत प्रतिशत योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य प्रारंभ कराने सहित अन्य निर्देश दिया गया है।