24 घन्टे के अंदर जन्म से विकलांग धनमानी कुमारी को ट्राइसाइकिल उपलब्ध करायी गयी. sdo

विशुनपुरा
लडू कुमार के रिपोर्ट

अंचलाधिकारी निधि रजवार की पहल पर वंशीधर नगर एसडीओ आलोक कुमार के उपस्थिति में 24 घन्टे के अंदर जन्म से विकलांग धनमानी कुमारी को ट्राइसाइकिल उपलब्ध करायी गयी.
अंचलाधिकारी निधि रजवार ने बताया कि पिछले दिनों सरांग पँचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में धनमानी कुमारी ने ट्राइसाइकिल के लिए आवेदन दी थी. आवेदन के आलोक में त्वरित कारवायी करते हुए विकलांग धनमानी को ट्राइसाइकिल उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड में ऐसे और विकलांग होंगे तो प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आवेदन दे उन्हें तत्काल सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता दी जाएगी.

वही जिलापरिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी ने बताया की धनमानी कुमारी जन्म से ही विकलांग है. लेकिन अब ट्राइसाइकिल उपलब्ध हो जाने से काफी सहूलियत मिलेगी. वह  ट्राइसाइकिल की मदद से एक जगह से दूसरे जगह जाने में सक्षम होगी. 
इन्होंने बताया कि प्रखंड में अभी भी बहुत से असहाय गरीब लोग सरकारी सहायता से कोसो दूर है. जिसके लिए सरकार द्वारा चलाई जारही महत्वकांक्षी योजना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बहुत से आवेदन आये है. जिस पर पदाधिकारियों के सहयोग से योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा.
इस मौके पर सीडीपीओ रीना साहू, प्रमुख दीपा कुमारी, मुखिया व्यूटी सिंह, दीपा कुमारी, पंकज सिंह उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa