मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 को लेकर प्रखण्ड के सभी बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 को लेकर प्रखण्ड के सभी बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया.बैठक में सहायक निर्वाचक निबन्धन पदाधिकारी सह बीडीओ श्रवण राम ने कहा कि सभी बीएलओ प्रशिक्षण को गंभीरता से लें.प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी आपके लिये जरूरी है.प्रशिक्षक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर मुखलाल उरॉव ने कहा कि 9 नवम्बर को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. सभी मतदान केंद्रों पर आगामी 12,13,19 व 20 नवम्बर को विशेष शिविर आयोजित करना है.प्रशिक्षण के क्रम में उन्होंने बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये प्रपत्र 6,मतदाता सूची से मृत,स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने के लिये प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में नाम,उम्र,पता आदि सुधार के लिये प्रपत्र 8 भरने की जानकारी विस्तार से दिया.उन्होंने कहा कि इस कार्य मे किसी तरह की परेशानी होने पर बीएलओ उनसे कभी भी सम्पर्क कर सकते हैं. मतदाता सूची प्रकाशन के लिये सभी बीएलओ को मतदाता सूची,मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2023 के प्रचार प्रसार के लिये पोस्टर व हैंडबिल उपलब्ध कराया गया.प्रशिक्षण में बीएलओ पर्यवेक्षक ममता लता,प्रशांत कुमार,सुजीत कुमार यादव,ज्ञानचन्द केशरी,कौशल कुमार,बीएलओ अनुप विश्वकर्मा, बिनोद ठाकुर,ज्ञान प्रकाश,विनोद महतो,हृदया प्रसाद गुप्ता, सुशील पांडेय,अनूप कुमार ठाकुर,अरविंद प्रताप देव,आशीष कुमार,अनोज राम,अनूप श्रीवास्तव, पूनम देवी,शिवकेश्वर निराला,गीता देवी,मधु सहाय, रेखा देवी,शशि देवी,प्रमिला देवी,उस्मान अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।