आज दिनांक 03-11-2022 को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली से तासकंद उज़्बेकिस्तान देश के लिए भारतीय कुश्ती दल (मांस रेसलिंग) एशियन चैंपियनशिप 2022 में भाग लेने के लिए रवाना हुई।
विदित हो कि गढ़वा जिला के कुश्ती खिलाड़ी अनु प्रियदर्शी भी पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता के एशियन चैंपियनशिप में 55 kg भार वर्ग में मांस रेसलिंग महिला कैटेगरी में भारत की दावेदारी पेश करेंगी।
ऑल इंडिया ट्रेडिशनल कुश्ती फेडरेशन के बैनर तले इस वर्ष मार्च माह में रायपुर में आयोजित फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता 2022 में अपने भार वर्ग में इन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। जिसके आधार पर इनका चयन एशियन चैंपियनशिप उज़्बेकिस्तान ताशकनद के लिए राष्ट्रीय टीम में किया गया है।
उक्त खेल का आयोजन दिनांक 04 से 07 नवंबर 2022 तक उज़्बेकिस्तान देश के ताशकंद शहर में आयोजित की जा रही है।
इस भारतीय दल के सदस्य चुने जाने पर पहलवान अनु प्रियदर्शी ने खुशी व्यक्त करते हुए अपने प्रशिक्षक के साथ ही, सहयोग के लिए स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज उनके सहयोग से मैं यह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने जा रही हूं , उन्होंने हमारे जैसे कई खिलाड़ियों को सहयोग करते हुए इस मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं।
कुश्ती खिलाड़ी अनु प्रियदर्शी के भारतीय टीम में चयन होने पर ट्रेडिशनल स्टाइल कुश्ती संघ के राज्य अध्यक्ष सह: पूर्व सांसद ब्रज मोहन राम, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री झारखंड सरकार मिथिलेश कुमार ठाकुर, भारतीय पारंपरिक कुश्ती महासंघ के महासचिव सह: कुश्ती प्रशिक्षक शैलेंद्र पाठक, विजय कुमार केसरी, प्रोफ़ेसर उमेश सहाय ,कमलेश कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू बाबू, विधायक प्रतिनिधि खेल ओम प्रकाश गुप्ता, धीरज दुबे, , कुश्ती प्रशिक्षक ललन पहलवान, अमृत शुक्ला, अनिता दत्त, रेखा चौबे, राकेश पाल , मनीष केसरी, उत्तम पांडे, पंकज केसरी, प्रीतम कुमार गॉड, कमलेश कुमार पांडेय, , संतोष कांश्यकार, किशोर कुणाल ,विवेक कुमार सिन्हा, पुनीत जयसवाल, रामप्रवेश तिवारी के साथ ही गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा, उदय नारायण तिवारी ,अरविंद कुमार, ओमप्रकाश तिवारी, जगन्नाथ राम ,धर्मेंद्र पाल ,सत्येंद्र यादव, अजय गुप्ता, अजय कांत, प्रभात रंजन तिवारी, रामाशंकर सिंह ,अरविंद दुबे, कुश कुमार, ललन कुमार, सुशील तिवारी, सुबोध कुमार पाठक, जुल्फीकर अली, गढ़वा क्रिकेट संघ के सचिव गुड्डू सिंह, दीपक कुमार, अभिजीत कुमार सिंह, इत्यादि लोगों ने अच्छे प्रदर्शन हेतु अनु को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।
उक्त जानकारी जिला कुश्ती संघ गढ़वा के सचिव चंद्र बहादुर सिंह ने दी।