झामुमो नेत्री किरण देवी ने 1932 खतियान तथा ओबीसी आरक्षण पारित करने पर किया मुख्यमंत्री को धन्यवाद।
श्री बंशीधर नगर:- हेमंत सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय वृद्धि के साथ ओबीसी आरक्षण को 27 फीसदी किए जाने और राज्य में स्थानीय नीति और नियोजन नीति का आधार 1932 के खतियान को किए जाने से उत्साहित झामुमो नेत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा गढ़वा के विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का आभार व्यक्त किया। किरण देवी ने बताया की राज्य में लगातार विकाश योजनाओं में वृद्धि हुई है,सरकार हर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला कर जनता के वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,आवास सहित सारे मामले का तुरंत निस्पादन कर रही है
झामुमो नेत्री ने अपने निजी आवास पर बताया कि हेमंत सरकार ने 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और 77% तक आरक्षण बढ़ाने संबंधित विधेयक को सर्वसम्मति से पारित करा लिया जिससे बीजेपी खिसियानी बिल्ली की तरह खंभ नोच रही है लेकिन बीजेपी के इस ढोंग को सारे झारखंडी अच्छी तरह से समझ गए हैं कि बीजेपी सिर्फ और सिर्फ झूठी राजनीति करती है।