श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 16व 17 के लिये जतपुरा ग्राम स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय प्रांगण में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने उक्त दोनों वार्डो में हुई विकास योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सीधा लाभ वार्डवासियों को मिल रहा है.उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन,राशनकार्ड, जॉब कार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी,महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये नगर पंचायत की ओर से कार्य किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम वार्डवासियों के लिये वरदान साबित हो रहा है.उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य समस्याओं से सम्बंधित आवेदन लिया जा रहा है,जिसकी सूची सरकार को भेजी जायेगी. कार्यक्रम में अंचलाधिकारी अरुण कुमार मुंडा,प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे,वार्ड पार्षद मीरा देवी,अनिल गुप्ता,विजय ठाकुर,नगर पंचायत कर्मी आशीष कुमार नंदन सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।