सोना देवी जुझारू महिला सामाजिक कार्यकरता करेंगे वार्ड नंबर 16 का पूर्ण विकाश। vishrampur

बिश्रामपुर नगर परिषद वार्ड नंबर 16  मे रुके हुए विकाश कि पहिया को आगे बढ़ाएंगे वार्ड नंबर 16 के पूर्व प्रत्याशी सोना देवी। उन्होंने बताया कि जनता सब जान रही है भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है बिना घुस दिए हुए कोई कार्य नहीं हो रहा है अगर वार्ड 16 कि जनता अगर मुझे नेता बनाती है तो सबसे पहले मै घूसखोरी बंद करा कर रहूंगी। जैसे वृद्धा पेंशन, पी एम आवाश, जन्म प्रमाण पत्र, और आंगन बाड़ी को पूर्ण रूप से चलवाना,  जनता के साथ 24 घंटा खड़े रहना चाहे दिन हो या रात, मैं जनता के साथ खड़ी रहूंगी।पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी सोना देवी ने बताया कि मेरा लक्ष्य सिर्फ वार्ड नंबर 16  का विकाश करना करना है । उन्होंने बताया मै दो बार चुनाव लड़ चुकी हूं पहली बार मैं 1 भोट से हारी थी, और दूसरी बार 7 भोट से मगर इस जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।

Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi