झारखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा में 155 रैंक लाकर अपनी सफलता का पहचान बनाया: मजहर हुसैन dhurki

 धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट 

धुरकी प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्तीय गांव गनियारी कला निवासी अब्दुल जब्बार अंसारी के पुत्र मजहर हुसैन  ने झारखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा में 155 रैंक लाकर अपनी सफलता का पहचान बनाया है विदित हो की झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर  इन्हें झारखंड लोक  सेवा आयोग  रांची के पत्रांक 3940  दिनांक 10/11/ 2022 के द्वारा पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के पद पर नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के हाथों मिली है  इससे पूर्व भी ये पथ निर्माण विभाग लातेहार में कनीय अभियंता के पद पर पदस्थापित हैं मजहर हुसैन ने अपने बारे में  बताया कि गांव में  उच्च विद्यालय नहीं होने की वजह से हमारी प्रारंभिक शिक्षा गढ़वा के रामा साहू उच्च विद्यालय से हुई है अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दी है उन्होंने  बताया कि हमें विपरीत परिस्थिति में भी एवं मुश्किल की घड़ी में मेरे माता-पिता हमें पढ़ाने लिखाने में काफी सहयोग किए हैं जिसके फलस्वरूप आज हमें मुकाम हासिल प्राप्त हुई है जिसे हम कभी भूल नहीं सकते माता पिता का आशीर्वाद है कि हम अपने मुकाम को हासिल किया है इनकी सफलता पर सुदूरवर्ती 
गांव गनियारी कला सहित प्रखंड वासी के लोगों में काफी उत्साह है उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र इकलौता व्यक्ति है जो पथ निर्माण विभाग के इस प्रखंड से एसडीओ के पद पर कार्यरत है जो इस प्रखंड क्षेत्र के लिए गौरव की बात है

Latest News

गढ़वा ने लातेहार को पराजित किया Jharkhand