मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
14 वर्षीय नाबालिक लड़की की संदेहास्पद स्थिति में मौत , पुलिस जांच में जुटी।
मेराल थाना क्षेत्र के कजरात गांव निवासी रमेश चौधरी की पुत्री गुड्डी कुमारी 14 वर्ष की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। उसका तो घर में ही दुपट्टा के फंदे में झूलता हुआ पाया गया घटना रविवार की रात की है मृतक के परिजनों के अनुसार रविवार की रात में घर के सभी लोग छठ घाट गए थे जबकि गुड्डी कुमारी घर में अकेली थी गुड्डी ने परिजनों से कुछ देर बाद छठ घाट पर आने की बात कही लेकिन वह छठ घाट पर नहीं गई रात करीब 9:00 बजे गुड्डी के पिता रमेश चौधरी घर पहुंचे तो गुड्डी को दुपट्टे के फंदे से झूलता हुआ पाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार वालों ने तत्काल इसकी सूचना मेराल थाना को दे दी इसके बाद परिवार के लोग छठ घाट से घर पहुंचे इसके बाद शव को फंदे से उतारा गया लोगों ने इसकी सूचना मेराल पुलिस को दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम कराकर मिलता के परिजनों को सौंप दिया मृतिका के परिजनों ने गुड्डी कुमारी के हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए कहा कि गुड्डी आत्महत्या नहीं कर सकती है बल्कि उसे किसी ने हत्या कर उसके शव को आत्महत्या के रूप में देने की के लिए फंदे से लटका दिया है।