व्यापारियों दुकानदारों से तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. Vishunpura

विशुनपुरा मुख्यालय में सड़कों और नाले-नालियों पर हुए अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचलाधिकारी निधि रजवार एवम पुअनि निमिर हेस्सा पुलिस दल बल के साथ भ्रमण कर व्यापारियों दुकानदारों से तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. विशुनपुरा मुख्यालय के रानिबग़ीचा संध्या मोड़, लाल चौक, बैंक मोड़, अपर बाजार, शंकर मोड़, पुरानी बाजार, चकचक मोड़ टेम्पू स्टैंड भ्रमण कर दुकानदारों, ठेला खोमचा, सब्जी दुकान वालो से सड़क किनारे से अपनी दुकान को अंदर लगाने और नाले-नालियों पर दुकान न लगाने का का निर्देश दिया है. वहीं सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़ा करने वालों को सख्त चेतावनी दी गयी है.
अंचलाधिकारी निधि रजवार ने सड़क किनारे लगाने वाले बाजार एवं जाम की स्थिति उत्पन्न करने वाले ठेला खोमचा, सीटा छज्जा लगाने वालों पर सख्ती दिखाया. 
उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे में मुख्यालय से सभी अवैध अतिक्रमण हटा लें नही तो CRPC की धारा 133 के तहत कड़ी कानूनी कारवायी की जाएगी. वहीं अंचलाधिकारी ने कहा कि सड़क के दोनो ओर जो भी अनावश्यक रूप से अतिक्रमण करते पाया गया तो सम्बंधित व्यक्ति एवं दुकानदार दोनों के ऊपर कानूनी कारवायी की जाएगी एवं उनके सामान को भी जब्त कर लिया जाएगा.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa