विशुनपुरा
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक कुमारी पूजा सिंह के द्वारा मझिगवां हनुमान मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल की जीवनी पर विस्तार रूप से चर्चा की गई और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ कुमारी पूजा सिंह के द्वारा सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस मौके पर कुमारी पूजा ने कहा कि सरदार पटेल एक आदर्श पुरूष थे. उनके आदर्श पर चलकर लोग अच्छे समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं. वही वे देश के पहले गृह मंत्री बने। आज उनकी जयंती को पूरे भारत वर्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल लौह पुरूष के रूप में भी जाने जाते हैं. उनके व्यक्तित्व को अपना कर अच्छे राष्ट्र भक्त बन सकते हैं.
इस मौके पर उन्होंने युवाओं को राष्ट्रीय एकता दिवस का शपथ दिलाया. वही राष्ट्रीय एकता दिवश के संदेश देते हुए मझिगवां हनुमान मंदिर से अमहर गांव तक लगभग 3 किलोमीटर रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ लगाई गई.
कार्यक्रम में सन्तोष पासवान, बीयूटी कुमारी, सुनीता देवी, शेष मनी सिंह, रूबी कुमारी, दीपक कुमार, विशाल पासवान, राजा पासवान, कंचन कुमारी सहित कई लोग शामिल थे।