धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट
धुरकी प्रखंड कार्यालय के मिटिंग हाॅल मे बीससुत्री कार्यान्वयन समिती की समीक्षा बैठक बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने बीससुत्री अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी की अध्यक्षता मे शनिवार को किया। इस दौरान बैठक मे बीससुत्री अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग के बीइईओ सचिदानंद सिंह को पुर्व मे दिए गए निर्देश के आलोक प्रखंड के किसी भी विद्दालय मे शौचालय को दुरूस्त नही रखने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण करने के लिए निर्देश दिया है। वहीं इसके अलावा पेंशन रासन और आवास के लिए समीक्षा के दौरान कहा गया की ये तीन बिंदु मुलभुत सुविधा के लिए जरूरतमंद को इधर-उधर नही भटकना पड़े।
वहीं इस दौरान मनरेगा, पंद्रहवीं वित्त, स्वास्थ्य चिकित्सा, कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग की भी समीक्षा की गई। बैठक मे अध्यक्ष ने कहा की वर्तमान मे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम सरकार आपके द्वार मे खासकर आदिम जनजातीय आदिवासी समुदाय के महिलाओ को फुलो झानो योजना की जानकारी देकर उन्हें संपूर्ण रूप से लाभान्वित कराने के लिए कहा गया।
वहीं बैठक मे बिना कारण बताए अनुपस्थित रहने वाले सभी के पदाधिकारी और जवाबदेह कर्मियों को बीससुत्री अध्यक्ष और बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त किया है, और स्पष्ट रूप से कहा है की इस बैठक को गंभीरता से नही लेने वाले कर्मी और पदाधिकारी सुधार कर लें अन्यथा उनके इसके आचरण के विरुद्ध लिखित रूप से कार्यावाई करने के लिए लिखा जाएगा। बैठक मे बीससुत्री उपाध्यक्ष मनान अंसारी, विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव, रामप्रवेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधी सुदर्शन गुप्ता, जिप सदस्य सुनीता कुमारी, प्रमुख शांती देवी और सभी सदस्य और प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।