आरोपी को भेजा गया जेल news

श्री बंशीधर नगर-थाना पुलिस ने दो प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.जिन अभियुक्तों को जेल भेजा गया है, उनमें थाना कांड संख्या 112/2022 के प्राथमिकी अभियुक्त सह सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिला,थाना पन्नुगंज अंतर्गत कवरी ग्राम निवासी जितेन्द्र कुमार मौर्य को धारा 302/34भा0द0वि0 के तहत तथा थाना कांड संख्या68/2022के प्राथमिकी अभियुक्त सह जंगीपुर ग्राम निवासी धर्मेन्द्र उरॉव को धारा 302/201/34भा0द0वि0 एवम 6 डायन भूत प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa