श्री बंशीधर नगर-थाना पुलिस ने दो प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.जिन अभियुक्तों को जेल भेजा गया है, उनमें थाना कांड संख्या 112/2022 के प्राथमिकी अभियुक्त सह सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिला,थाना पन्नुगंज अंतर्गत कवरी ग्राम निवासी जितेन्द्र कुमार मौर्य को धारा 302/34भा0द0वि0 के तहत तथा थाना कांड संख्या68/2022के प्राथमिकी अभियुक्त सह जंगीपुर ग्राम निवासी धर्मेन्द्र उरॉव को धारा 302/201/34भा0द0वि0 एवम 6 डायन भूत प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।